शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बीते रोज एक डंपर चालक ने प्रशाासन के नियमो को उलंघन करते हुए नो एंट्री जोन में घुस आया और वहा अवैध गिट्टी का उतारने लगा और पलट गया जिससे एक युवक उसकी चपेट में आ गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जानकारी के अनुसार बीते 18 अगस्त को डंपर चालक बलवीर पुत्र हरज्ञान जाटव ने नियमों को उलंघन करते हुए अवैध रूप से गिट्टी भरकर शहर में नो एंट्री जोन में घुस आया बलवीर जब डंफर खाली कर रहा था तो अचानक से वह पलट गया और उक्त स्थान पर एक युवक खडा हुआ था वह इस डंपर की चपेट में आकर दब गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। जहां देहात थाना पुलिस ने डंपर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जिसमे डंपर एमपी 07 जीए 4029 मे भरी हुई रेत बिना रायल्टी एवं फर्जी रायल्टी की एवं शासकीय सम्पत्तिरेत की चोरी होना पाई गई।
जहां बीते रोत पुलिस ने डंपर मालिक सुखवीर सिह पुत्र हरकृष्ण सिह गुर्जर निवासी गणपारागढ थाना अमोला के खिलाफ धारा 379 भादवि, 414 भादवि, 4(1), 21(1) खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधि. 1957 मामला दर्ज कर कोर्ट में पैश किया।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/35mC4QC