SHIVPURI में भाजपा नेता के पिता का तर्पण करते में पैर फिसला, मौत - MP NEWS

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के पिता पूरनलाल बाथम (75 वर्ष) का एक हादसे में निधन हो गया। गुरुवार की सुबह पितरों का श्राद्ध करने वह भदैयाकुण्ड गए हुए थे। 

जहां तर्पण करते समय उनका पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गए। मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। जिसके बाद 108 बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

बता दें कि राजू बाथम के पिता पूरनलाल बाथम भारतीय मजदूर संघ का हिस्सा रह चुके हैं। वह लंबे समय तक संघ से जुड़े रहे। उनके निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुख जताया है।

17 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3c5CDzT