SHIVPURI को मिलने वाली हैं 1100 करोड की सौगात, मडीखेडा बांध समूह परियोजना, 842 गांवो को पानी

शिवपुरी। मप्र की राजधानी भोपाल से शिवपुरी जिले के लिए एक गुड न्यूज आ रही है। जिले को लगभग 1100 करोड की लागात से भारीभरकम मडीखेडा बांध समूह परियोजना की स्वीकृती मिलने वाली है। सर्वे होकर प्रोजेक्टर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है। अगर सबकुछ समय पर हुआ तो जिले के 842 गांवो की 9 लाख आबादी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

जानकारी के अनुसार कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपनी विधानसभा के कोलारस व बदरवास तहसील के गांवों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए समूह पेयजल योजना बनवाई हैं। जिससे कोलारस सहित करैरा-नरवर,पोहरी, पिछोर और शिवपुरी विधानसभा के सैकड़ों गांव के लोगों को भी पीने का पानी मिलेगा। कोलारस विधायक रघुवंशी ने तीन-चार दिनों से भोपाल रुककर जल निगम से समूह पेयजल योजना को फाइनल प्रस्ताव तैयार कराया,ताकि कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिले और आगे की कार्रवाई शुरू हो सके ।  

कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा के गांवों में पीने के पानी की गंभीर समस्या रहती थी। जल निगम द्वारा सर्वे कराया था सर्वे धीमा चलने पर 30 मई 2020 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और सर्वे में तेजी आ गई। आज प्रस्ताव कैबिनेट में पहुंचा दिया हैं। इसी के लिए तीन  चार दिनों से भोपाल रुका हुआ था। 


कोलारस के साथ करैरा,नरवर,पोहरी,शिवपुरी और पिछोर गांवों में मड़ीखेड़ा बांध से पानी मिल सकेगा। कैबिनेट में मंजूरी मिलते ही फायनल डीपीआर के साथ डीपीआर के साथ टेंडर प्रक्रिया भी कराएंगें।


मड़ीखेड़ा बांध से साल 2020 की स्थिति में 1 लाख 85 हजार 945 घर शामिल किए हैं और 8 लाख 83 हजार 227 की आबादी हैं । पेयजल योजना साल 2053 को ध्यान में रखकर बनाई है जिससे 2 लाख 89 हजार 474 घरों में 13.55 लाख की आबादी को पानी मिलेगा। 

बांध से 20 घंटे में पहले साल 70.66 एमएलडी पानी और 2023 में 74.08 एमएलडी पानी मिलना हैं। दस साल बाद 85.55 एमएलडी,20 साल बाद 97.01 एमएलडी और 2053 में 108.41 एमएलडी पानी मिलना तय हैं। बताया जा रहा हैं कि इस योजना से कोलारस विधानसभा के 359 गांव,शिवपुरी विधानसभा के 222 गांव,पोहरी और करैरा के 22 गांव और पिछोर विधानसभा के 50 गांव शामिल किए हैं। 

इनका कहना हैं 
समूह पेयजल योजना के लिए एक साल का वक्त लगा हैं। प्रस्ताव तैयार कर जल निगम को भेजा था। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस संबंध में जल निगम एमडी से चर्चा की थी। शिवपुरी जिले के लिए यह बड़ी सौगात होगी । 
एसएल बाथम,कार्यपालन यंत्री,लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग जिला शिवपुरी


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/35j4Bqp