SBI NEWS: 20000 कर्मचारियों को रिटायरमेंट देने की योजना तैयार / EMPLOYEE NEWS

नई दिल्ली। कॉस्ट कटिंग के नाम पर भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों को समय से पहले रिटायरमेंट देने की योजना पर काम शुरू हो गया है। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने VRS स्कीम लॉन्च कर दी है। इसके तहत 25 साल की सेवा या 55 साल की उम्र पूरी कर चुके कर्मचारियों को रिटायरमेंट दिया जाएगा। बैंक मैनेजमेंट का अनुमान है कि इस योजना के तहत करीब 20,000 कर्मचारियों को रिटायरमेंट दिया जा सकेगा। इससे पहले BSNL- भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को समय से पहले रिटायरमेंट दे दिया था। 

SBI की VRS स्कीम किसके लिए है

इस स्कीम में वो कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं जिनकी उम्र 55 साल है, जिनको नौकरी करते हुए 25 साल पूरे कर चुके हैं। 
जो लोग स्वास्थ्य कारणों या फिर चल फिर पाने में असहज हैं उनके लिए भी ये स्कीम खुली है।
स्टेट बैंक में विलय हो चुके बाकी बैंकों के कर्मचारी भी इस स्कीम में हिस्सा ले सकेंगे।

SBI की VRS स्कीम किसके लिए नहीं 

1. CA, CFA, फॉरेक्स डीलर और रिस्क मैनेजमेंट सहित दूसरे मामलों में ऊंची काबिलियत रखने वाले कर्मचारियों के लिए ये स्कीम नहीं होगी।
2. जो स्टाफ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं उनके लिए भी ये स्कीम नहीं है।
3. जो लोग निलंबित हैं या जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है वो भी इस स्कीम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
4. ऐसे कर्मचारी जिनके खिलाफ CBI और ED जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं वो भी इस स्कीम से बाहर होंगे।
5. जो कर्मचारी इस स्कीम में हिस्सा लेते हैं वो 2 साल के बाद बैंक के साथ फिर से जुड़ सकते हैं।

स्कीम से क्या फायदा होगा 

1. स्कीम में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों को उनकी बची हुई नौकरी की मियाद के 50% के बराबर वेतन मिलेगा।
2. लेकिन ये मौजूदा वेतन के 18 महीने की रकम से ज्यादा नहीं होगा।
3. वेतन पर नियमों के मुताबिक इनकम टैक्स भी चुकाना होगा।
4. नियमों के मुताबिक ग्रेच्युटी और प्रॉविडेंट फंड का भी लाभ मिलेगा।
5. पेंशन, बची छुट्टी का नगदीकरण (Encashment) की भी सुविधा रहेगी।
6. बैंक पॉलिसी के तहत रियायती दरों पर हाउसिंग लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन मिलेगा।
7. अगर कर्मचारी ने पहले लोन लिया है तो उसकी भरपाई पहले ही करनी होगी।
8. VRS लेने के बाद जिस जगह कर्मचारी सेटल हो रहा है उसका ट्रैवल अलाउंस और बैगेज अलाउंस भी मिलेगा।
9. अगर कोई कर्मचारी बैंक की ओर से दिया गया फर्नीचर या दूसरी चीजें अपने साथ ले जाना चाहता है तो उसे बैंक के नियमों के तहत रकम अदा करनी होगी।
10. स्कीम लेने वाले लोग सेटलमेंट में दी जा रही रकम को किसी भी तरह से चुनौती नहीं देंगे, उनके उत्तराधिकारी भी कानूनी तौर पर चुनौती नहीं दे सकेंगे। 

स्कीम में अर्जी कब?  

स्कीम एक दिसंबर से शुरू होगी और फरवरी के अंत तक खुली रहेगी। जो लोग अर्जी देकर वापस लेना चाहते हैं उनके लिए 15 दिन का मौका मिलेगा।

VRS स्कीम से कितनी बचत 

बैंक का अनुमान है कि तय पैमाने के तहत 11565 अधिकारियों और 18625 जूनियर कर्मचारियों को स्कीम में शामिल होने का मौका मिलेगा। बैंक के मुताबिक अनुमानित सभी कर्मचारी इसमें हिस्सा लेते हैं तो बैंक के करीब 2171 करोड़ रु बचेंगे। जबकि 30% स्टाफ हिस्सा लेते हैं तो करीब 1663 करोड़ रुपये की बचत होगी। बचत की गणना के लिए जुलाई महीने की सैलरी को आधार बनाया गया है।

03 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में 10+2 स्कूल खुलेंगे, प्राइमरी और मिडिल बंद रहेंगे, आदेश जारी
IGNOU EXAM: फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के लिए नोटिफिकेशन
कमलनाथ का कबीला ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बड़ा धमाका करने की तैयारी में
ज्योतिरादित्य सिंधिया मुश्किल में: हाईकोर्ट ने निर्वाचन रद्द करने का नोटिस भेजा
गर्मी के पसीने और और व्यायाम के पसीने में क्या अंतर है
चीटियां क्या सचमुच अनुशासन में चलतीं है या फिर एक दूसरे के पीछे चलना उनकी मजबूरी है
रोऊंगा नहीं; कहीं से भी लाना पड़े, पैसा ले आऊंगा: सीएम शिवराज सिंह
BF ने GF से कैंसर पीड़ित पिता के लिए खून बदले आबरू ले ली
खनिज अधिकारी की वाइफ के बंगले में मिनी बार, बाथरूम में AC
जौहरी होटल भोपाल में नाबालिग लड़के-लड़कियों की हुक्का पार्टी
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान जारी, वीकेंड की प्लानिंग कर लें
INDORE में वेब सीरीज के नाम पर लड़कियों से न्यूड वीडियो मंगवाए जाते थे
भारतीय ट्रेनों में एसी कोच बीच में क्यों होता है
MP BY-ELECTION: ग्वालियर-चंबल में दिग्विजय सिंह की सक्रियता
कोरोना के कारण 8वीें तक का पाठ्यक्रम संक्षिप्त किया
भोपाल में डॉक्टर ब्लैकमेलिंग के मामले में चैनल के ऑफिस पहुंची क्राइम ब्रांच
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया
यदि रेल की पटरी में करंट का तार लगा दें तो क्या होगा
IAS जोशी दंपति की 100 से ज्यादा संपत्तियां कुर्क करने का आदेश जारी


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ETsKch