लापता युवक का शव मंदिर की परिक्रमा में मिला: जहर पीने की अंशका - PICHHORE NEWS


पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाने के राजरापुर बूधौन गांव से आ रही है जहां गांव में लापता युवक का शव मंदिर की परिक्रमा में पड़ा मिला है। युवक की जहर खाने से मौत हुई है । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है ।

पुलिस के अनुसार विनोद उम्र 32 साल पुत्र बालकिशन सेन निवासी ग्राम राजापुर बूधौन गुरुवार की सुबह 7.30 बजे घर पर मंदिर के दर्शन करने की कहर निकला था। इसके बाद रात को वापस नहीं लौटा।

शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे गांव का सोनू शर्मा मंदिर पहुंचा तो विनोद का शव मंदिर की परिक्रमा वाले रास्ते में मिला। पास ही कीटनाशक की दवा पड़ी थी । सोनू ने मृतक के पिता को सूचना दी। पिता ने पुलिस को अवगत कराया । पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3iABjHm