सिंध किनारे शौच करने गए बल्लू की फिसल कर गिरने से मौत - PICHHORE NEWS

पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभा गे भौंती थाने की खोड़ चौकी क्षेत्र के केनवाया गांव में युवक फिसलकर गिर गया। पत्थर पर गिरने से चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवक के शव का पीएम कराकर कार्रवाई शुरू की हैं। 


पुलिस के अनुसार बल्लू उम्र 30 साल पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी केनवाया की सिर में चोट के चलते मौत हो गई हैं। परिजनों ने बताया कि बल्लू बीमार चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर खुल में सिंध नदी किनारे शौच के लिए गया था। पैर फिसल जाने से पत्थर से टकरा गया। 

सिर की चोट के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान अस्पताल में बल्लू की मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर कार्रवाई शुरू की हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3menaSu
Today | 15, March 2025