पिछोर। खनियाधाना क्षेत्र के गूडर गांव में विंध्यवासनी माता मंदिर से शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति चोरी चली गई हैं। पुजारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी शिवकुमार उम्र 32 साल पुत्र रामनिवास पुरोहित निवासी ग्राम गूडर ने गांव के लोगों के साथ खनियांधाना पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। शिवकुमार का कहना है कि गूडर गांव की पहाड़ी स्थित मां विंध्यवासनी माता मंदिर हैं।
यहां शिवजी का मंदिर अलग से बना हुआ हैं। 1 सितंबर की शाम मंदिर से शाम 7 बजे आरती पूजा करके हर दिन की तरह अपने घर वापस आ गया था। बुधवार की सुबह 8 बजे मंदिर पर पूजा करने पहुंचा तो देखा कि भगवान शंकर के मंदिर में शिवलिंग व नंदी महाराज की मूर्ति गायब थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2QRxS2R