इंदौर। इंदौर में जिस नवजात शिशु का सौदा किया गया और जिसकी तस्करी के मामले में 3 डॉक्टरों सहित कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, उस नवजात शिशु को शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील में रहने वाली एक लड़की ने जन्म दिया था। लड़की अविवाहित थी। करुणानिधि हॉस्पिटल के रजिस्टर में में उसके पति का नाम पुष्पेंद्र बताया गया है परंतु ना तो पति मौजूद था और ना ही अस्पताल में उसकी कोई आईडी जमा की गई। लड़की का नाम भारती बताया गया है। पूछताछ में डॉक्टरों ने बताया कि शिशु के जन्म से पहले ही सौदा हो गया था। लड़की अविवाहित है। वह इस बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहती थी। इंदौर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम लड़की को गिरफ्तार करने के लिए पिछोर रवाना हो चुकी है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3k9npfZ