शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बघारी निवासी युवक कल्ला जाटव ने आरोपियों को सरकारी जगह पर रहने की मना किया और शिकायत करने की कहा। जिस पर आरोपी करन सिंह गुर्जर, दीवान सिंह गुर्जर, जयभान सिंह गुर्जर और जयसिंह गुर्जर ने उसकी मारपीट कर दी।
जब उसके माता पिता बीच बचाव कराने आए तो आरोपियों ने उनकी भी मारपीट की। जिससे कल्ला जाटव और उसके पिता अवतार जाटव को गंभीर चोटें आई और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसके बाद पीड़त थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 34, 3(2), 3(1)द, 3(1)ध, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2FkNMRv