कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्रांतर्गत मानीपुरा निवासी एक युवक शिवराज पुत्र ईसुरिया जाटव उम्र 45 साल की ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 33 एबी 2494 महिंद्रा लाल रंग का उस समय कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। जब वह रेशम माता मंदिर पर दर्शन करने के लिए गया हुआ था।
तभी दर्शन कर लौट रहे युवक ने देखा तो उसकी ट्रेक्टर ट्राली नियत स्थान पर खड़ी नहीं पाई गई। जिसकी उसने काफी तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर पीडि़त कोलारस थाने पहुंचा और अज्ञात टे्रक्टर चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया।
वीरसावरकर पार्क से बाइक चोरी
देहात थाना क्षेत्रांतर्गत एक युवक नीरोज खान पुत्र साकेत खान उम्र 38 साल निवासी गोविंदनगर पुरानी शिवपुरी की बीते रोज करीब रात्रि 9 बजे बाइक कोई अज्ञात चोर उस समय चोरी कर ले गया जब वह किसी काम से वीर सावरकर पार्क गया हुआ था। जिसकी शिकायत पीडि़त युवक ने थाने मेें की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2FM02dq