आधी रात से गायब हुई किशोरी, प्रेमी पर संदेह मामला दर्ज - KOLARAS NEWS

कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात 17 साल की किशोरी लापता हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर संदेही युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने बताया कि लापता किशोरी के पिता का कहना है कि रात 2.30 बजे से उनकी बेटी अचानक गायब हो गई। पिता को गांव के ही देवेंद्र रावत पर संदेह है । पिता का कहना है कि देवेंद्र उसी रात से लापता हैं। संभवतः मेरी बेटी को वही बहला फुसलाकर भगा ले गया हैं। पुलिस ने देवेंद्र रावत के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2Fz6cNK