ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आया था चोर रंगे हाथों पकड़ा गया - KARERA NEWS

करैरा। करैरा की कच्ची गली में स्थित एमके ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए एक चोर को दुकानदार ने चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया और उसकी खूब खैर खबर लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर के खिलाफ भादवि की धारा 454, 380, 511 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुहेल पुत्र यूनिस खान निवासी वार्ड नम्बर 5 मोती मस्जिद के पास, कच्ची गली करैरा में एमके ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करते है। शुक्रवार की दोपहर श्री खान अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी एक ग्राहक सामान खरीदने वहां आया। जिसने कई तरह के आभूषण दिखाने के लिए कहा।

जब सुहेल आभूषण दिखा रहा था। तभी चोर ने उनकी निगाह हटते ही वहां रखा एक डिब्बा उठा लिया। लेकिन चोर की बदकिश्मती के कारण सुहेल ने उसे ऐसा करते देख लिया और उसे पकड़कर उससे डब्बा वापिस लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हरीश चंद्र उर्फ छिल्ली परिहार पुत्र रामसेवक परिहार निवासी खेराघाट बताया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3hKLEzv