JABALPUR में डॉक्टर के जबड़े को चीरती हुई निकली गोली - MP NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर नयागाँव सोसायटी के एक मकान में सुबह हुई फायरिंग की घटना को लेकर सनसनी फैल गयी। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुँची, हादसे में घायल चिकित्सक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मौके पर पहुँची पुलिस को पता चला कि मकान में रहने वाले चिकित्सक द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई करते समय गोली चली थी जो कि उनके जबड़े को चीरती हुई निकल गई। सूत्रों के अनुसार नयागाँव में गोली चलने की सूचना की जाँच के दौरान पुलिस को बताया गया कि नयागाँव निवासी डॉ. राजीव चौबे सुबह 11 बजे के करीब अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे। उसी दौरान अचानक रिवॉल्वर का ट्रिगर दबने से गोली चली जो कि डॉ. चौबे के जबड़े को चीरती हुई निकल गयी। 

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास रहने वाले लोग वहाँ पहुँचे तो डॉ. चौबे को घायलावस्था में पड़ा हुआ देखा और उन्हें तत्काल इलाज के लिए सुधा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
  

23 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ZY1wZi