जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज निर्भया केस में आरोपियोें की पैरवी करने वाले वकील एमपी सिंह पहुंचे। इस दौरान वकील एमपी सिंह ने पुरुषों के लिए पुरुष आयोग बनाने की मांग की है। एमपी सिंह का कहना है कि निर्भया कांड में आरोपियों के बचाव की जिम्मेदारी मिली तब से देशभर में उनका विरोध हुआ।
वकील एमपी सिंह की छवि को महिला विरोधी देखा गया मीडिया से चर्चा के दौरान कहा एमपी सिंह ने कहा कि पुरषों को महिलाओं की ओर से प्रताड़ित करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में महिलाओं की तरह एक पुरुष आयोग का भी गठन हो। निर्भया केस में दोषियो के तरफ से कोर्ट में पैरवी करने वाले अधिवक्ता ए पी सिंह ने कहा कि महिलाओं से प्रताड़ित पुरषों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में पुरूष आयोग की जरूरत है।
किसी एक मामले में जबलपुर पहुंचे सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि रेप के मामलों आम लोग केवल महिला पक्ष के प्रति संवेदना की अवधारणा अब बदल रही है अब आम व्यक्ति अचानक किसी महिला द्वारा किसी व्यक्ति पर लगाए गए आरोप पर यकीन नही करता। ऐसे कई मामलों में व्यक्तियों की सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दी है।
08 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/329y7wX