JABALPUR COURT का मुंशी रिश्वत लेते गिरफ्तार - MP NEWS

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में CBI ने कोर्ट मुंशी को उस वक्त पकड़ा है जब वह दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था कोर्ट मुंशी ने उक्त रिश्वत लीगल नोटिस का सेटलमेंट कराने के लिए ली थी। कोर्ट मोहर्रिर मोहित तिवारी के पकडऩे जाने से हड़कम्प मचा रहा। 

सूत्रों के अनुसार केंट बोर्ड ने विशाल केशरवानी को गली नम्बर 19 में किए गए निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया था उक्त लीगल नोटिस का सेटलमेंट कराने के लिए कोर्ट मुंशी के पद पर पदस्थ मोहित तिवारी निवासी मोतीलाल नेहरु अस्पताल के समीप सदर ने विशाल केशरवानी से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, कुछ दिन तक तो विशाल मामले को टालता रहा, लेकिन मोहित ने दबाव बनाया तो विशाल ने सीबीआई एसपी को शिकायत की

इसके बाद बीती शाम 6 बजे के लगभग विशाल दस हजार रुपए की पहली किश्त लेकर मोहित तिवारी के घर पहुंच गया, जैसे ही मोहित को रिश्वत दी तभी सीबीआई की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया, सीबीआई को पूछताछ के दौरान पता चला कि मोहित तिवारी दो वर्ष पहले भी भरती हुआ था

20 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32KGE9G