INDORE में मैरिज एनिवर्सरी के दिन युवक की मौत - MP NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी दो महीने से मायके में रह रही थी। जिससे वह काफी तनाव में था। इसी दौरान उसने जान दे दी। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। 

विजय नगर पुलिस के अनुसार, मरने वाले का नाम अनुराग पिता दौलत निवासी अंजनी नगर है। वह डॉग ट्रेनर था। अनुराग ने आठ साल पहले प्रिया से प्रेम विवाह किया था। किसी विवाद के चलते प्रिया दो महीने पहले मायके चली गई थी। शुक्रवार को अनुराग की वेडिंग एनिवर्सरी थी। परन्तु उसकी पत्नी प्रिया उसके साथ नहीं थी। 

जानकारी के अनुसार अनुराग ने अपने घरवालों को भी पत्नी को लाने के लिए भेजा था, लेकिन पत्नी ने परिवार वालों को भी मायके से खाली हाथ भेज दिया वह साथ नहीं आई  इससे अनुराग दुखी व तनावग्रस्त था। अनुराग ने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर जहर खा कर अपनी जान दे दी।  

12 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3hjB6XO