इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का सबसे पुराने सराफा बाजार की रौनक अब सप्ताह में पांच दिन ही नजर आएगी। बाजार में शनिवार और रविवार को दुकानें बंद करने की मांग उठने लगी है। इसी शनिवार से 70 व्यापारियों ने मुहिम शुरू कर अपनी दुकानें दो दिन बंद रखने की घोषणा कर दी। अन्य व्यापारियों को भी संदेश भेजकर सिर्फ पांच दिन बाजार आने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से फैली घबराहट इसकी वजह बनी है।
शनिवार को छोटा और बड़ा सराफा में एक के बाद एक कई दुकानें बंद हो गईं। व्यापारी प्रकोष्ठ के सदस्य निर्मल वर्मा ने अपनी दुकान बंद करने के बाद अन्य व्यापारियों से इस पर समर्थन मांगा। इसके बाद संदेश आगे बढ़ाते हुए व्यापारियों ने दुकानें बंद करनी शुरू कर दीं।
सराफा के कई कॉम्प्लेक्स की दुकानें देखते ही देखते बंद हो गईं। इन सभी व्यापारियों ने संदेश प्रसारित किया कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बेहतर है कि अब एक के बजाय दो दिन यानी शनिवार को भी दुकानें बंद रखी जाएं। व्यापारी निर्मल वर्मा के मुताबिक बाजार में करीब 50 व्यापारी कोरोना या ऐसे लक्षणों के चलते बीमार हैं।
बीते दिनों में एक के बाद एक कई मौतें भी हो चुकी हैं। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के सात पदाधिकारी भी क्वारंटाइन हैं। पदाधिकारी खुद बाजार में नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में व्यापारी सदस्यों को ही अपनी सुरक्षा के लिए फैसला लेना था। दो दिन बाजार बंद रखने के लिए हम धीरे-धीरे सभी व्यापारियों को तैयार कर रहे हैं। स्वेच्छा से व्यापारी इसमें शामिल भी हो रहे हैं।
19 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
EDUCATION: कक्षा 1 से 12 तक के लिए 8 हफ्तों का एजुकेशन कैलेंडर जारी
JABALPUR से भागे प्रेमी युगल को ग्वालियर में गुंडों ने घेरा, आधी रात में पार्क में बैठे थे
MPTET इफेक्ट: कॉलेजों में B-Ed 75% सीटें खाली, कोई एडमिशन लेने नहीं आ रहा
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव प्रचार के लिए कमलनाथ ने सचिन पायलट को बुलाया
NBE ने एक साथ चार परीक्षाओं के शेड्यूल जारी किए, UGC NET स्थगित
टेंट हाउस की कुर्सियां हमेशा लाल ही क्यों होती है
आसमान दिन में नीला, रात में काला दिखता है, उसका असली रंग कौन सा है
प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर ने ऑनलाइन क्लास में पोर्न फिल्म दिखाई
JAIPUR के जलमहल में ऐसा क्या है जो 300 साल पानी में नहीं रहने के बाद भी खराब नहीं हुआ
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32HKkcq