CHHINDWARA के कांग्रेस नेता पर रासुका की कार्रवाई, गिरफ्तारी के आदेश - MP NEWS

छिंदवाड़ा। कमलनाथ समर्थक छिंदवाड़ा कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। बंटी पटेल को गिरफ्तार कर तत्काल जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। 18 सितंबर 2020 को बंटी पटेल ने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट का मुंह काला कर दिया था। 

SDM के मुंह पर कालिख पोतने पूरी तैयारी से आया था बंटी पटेल

पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में 18 सितंबर 2020 शुक्रवार को छिंदवाड़ा के चौरई SDM कार्यालय में बाढ़ पीड़ित लोगों और किसानों को मुआवजा देने सहित 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में नारेबाजी के दौरान बंटी पटेल ने SDM सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंटी पटेल पूरी तैयारी से आया था। 

बंटी पटेल के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है 

पुलिस ने बताया कि बंटी पटेल के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बड़ा कलेक्टर द्वारा कांग्रेस नेता बंटी पटेल की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक बंटी पटेल को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

19 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3iJVNOh
Today | 15, March 2025