नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने सीबीएसई से कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित करने को कहा है ताकि परीक्षा में हिस्सा ले रहे करीब 2 लाख छात्र इसी शैक्षणिक सत्र में कॉलेज में प्रवेश ले सकें। मामले पर 24 सितंबर को फिर सुनवाई होगी।आज से शुरू हो रही कंपार्टमेट परीक्षा 29 तक चलेगी।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा आज यानी 22 सितंबर से शुरू हो गई हैं। छात्र जो जुलाई में जारी हुए सीबीएसई (CBSE) के रिजल्ट में किसी सब्जेक्ट में सफल नहीं हो पाए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर अपने रिजल्ट को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 10वीं क्लास में 1,50,198 छात्रों और 87,651 कक्षा 12वीं के छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया था। सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट शीट और एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर पहले ही जारी कर दिया गया था।
22 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3446Hs7