भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसने भोपाल शहर की 15 थानों में 22 वारदातें की है। यह गिरोह सूने मकानों को टारगेट करता है। इस गैंग में दो महिलाएं शामिल हैं जो शहर भर में घूम-घूम कर सूने मकानों की रेकी करती थी। इस कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस निश्चित रूप से बधाई की बात रहे परंतु यह भी सच है कि इस गिरोह को जिंदगी भर के लिए जेल में नहीं रखा जा सकता। जब भी यह लोग बाहर आएंगे पूरी संभावना है कि फिर से वारदात शुरू कर देंगे। सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह भी नहीं पता कि केवल एक ही गिरोह एक्टिव था या और भी कई गैंग हैं। या फिर इसी गैंग में और भी सदस्य हैं जो स्वतंत्र घूम रहे हैं।
सीहोर से चोरी करने के लिए भोपाल आते थे
भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय मुखबिर की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि सीहोर रोड बैरागढ स्थित पान की दुकान के पास दो व्यक्ति एक कमल सिंह और बंटी टकला है, जो चोरी का माल कम कीमत में बेचने के लिये खड़े हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कमल सोनी उम्र 56 निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा और बंटी सोनी उम्र 33 साल बताया। दोनों शास्त्री कालोनी आष्टा जिला सीहोर के रहने वाले थे।
सीहोर गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार
आरोपी कमल की निशानदेही पर दीपक सोनी, उम्र 27 साल निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा और करण सोनी उम्र 24 साल निवास शास्त्री कालोनी आष्टा को पकड़ा गया। जब क्राइम ब्रांच ने कमल, बंटी, दीपक और करण सोनी से रिमांड लेकर पूछताछ की तो चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ। इन चारों आरोपी की निशानदेही पर गैंग से जुड़े बाकी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम राहुल सोनी, राजेश परमार, राजा अनवर, निरकालिस पवार, निरंजना परमार और लैहरिया बाई है।
महिलाएं सुने घर का पता लगाती थी, चोरी के बाद सीहोर लौट जाते थे
सूने मकानों की रैकी गिरोह की महिला सदस्य निरंजना औऱ लहेरिया बाई द्वारा की जाती थी। इसके बाद सूने मकानों में रात के समय कार में सवार होकर घरों में लगे दरवाजों और खिड़कियों के लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दिया जाता था। शहर में हुई लूट की वारदातों के बारे में भी इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी शहर में वारदात करने के बाद वापस आष्टा भाग जाते थे।
भोपाल के 15 थानों में वारदात की, कचरा बीनने के बहाने महिलाएं आती थी
इस पारदी गैंग ने 22 चोरी की वारदातों को कुबूला है। यह वारदात शहर के 15 से ज्यादा थानों में की हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके पास से लाखों का चोरी का माल बरामद किया गया है। गिरोह की महिला सदस्य कचरा बीनने के बहाने सूनसान मकानों की रैकी कर गिरोह को सूचना देती थी। गिरोह से चोरी का माल खरीदने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
भोपाल के इन इलाकों में चोरी की वारदात की गई
गिरोह ने थाना बागसेवनिया, मिसरोद, कटारहिल्स, गांधीनगर, खजूरीसडक, निशातपुरा, चूना भट्टी, कोलार, गौतम नगर, बैरसिया, ईंटखेडी थाना समेत 15 से ज्यादा क्षेत्रों में चोरी की वारदात करना कबूली है। आरोपियों से लगभग 165 ग्राम सोने के जेवर, 03 किलो 200 ग्राम चांदी के आभूषण 01 लाख 42 हजार नगदी और 05 लाख रूपये का वाहन बरामद किया है।
10 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
MPTET-3 EXAM 2020: वर्ग 3 का परीक्षा कार्यक्रम घोषितSCHOOL OPEN: स्कूल खोलने के लिए सरकार ने SOP जारी किया
BF ने GF से कैंसर पीड़ित पिता के लिए खून बदले आबरू ले ली
इंडियन आर्मी की यूनिफार्म का कलर ग्रीन क्यों होता है
यदि दामाद अपनी पत्नी को मायके वालों से मिलने ना दे तो किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
MP BOARD हायर सेकेण्डरी/हा.से.व्यावसायिक एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा कार्यक्रम
MP NEWS: आंध्र प्रदेश से आए बादल मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बरसेंगे
GWALIOR के भाजपा नेता सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल, उपचुनाव चुनाव लड़ेंगे
इलेक्ट्रिक करंट कब झटके मारता है और कब चिपका लेता है, ध्यान से पढ़िए
INDORE में स्कूल ने बेटे को क्लास से निकाला, माँ ने पिता को जीवन से निकाल दिया
स्पेशल ट्रेन के नाम पर दोगुना किराया वसूली कर रहे थे, अब यात्री ही नहीं मिल रहे
20-50 फार्मूला पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति: सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों पर आधारित स्थापित सिद्धांत
कंप्यूटर के मेन बोर्ड को मदर बोर्ड क्यों कहते हैं फादर बोर्ड क्यों नहीं कहते हैं
DAVV NEWS: फर्जी वेबसाइट चल रही थी, यूनिवर्सिटी को पता ही नहीं, हजारों स्टूडेंट्स ठगे
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
नाबालिग लड़की की खरीद-फरोख्त या वेश्यावृत्ति पर FIR में धारा कौन सी धारा दर्ज की जाएगी
EPFO की बैठक में ब्याज दर का निर्धारण, 6 करोड़ कर्मचारियों को लाभ
INDORE में केंद्रीय विद्यालय के लिए आदेश जारी
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3hh2GVx