भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक माह की बच्ची रहस्मय ढंग से बिस्तर से गायब हो गई। तलाशी के दौरान उसका शव घर में रखी पानी की टंकी से बरामद हुआ है।
पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक सचिन मेवाड़ा किसान हैं। एक वर्ष पहले उनकी शादी हुई है। सचिन की एक माह की बेटी किंजल बुधवार सुबह 11 बजे अचानक लापता हो गई। आसपास तलाश करने के बाद भी मासूम का पता नहीं चला। दोपहर दो बजे पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में तलाशी शुरू की। इस दौरान घर में रखी पानी की टंकी से बच्ची मृत अवस्था में बरामद हुई। एसडीओपी दीपक नायक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
17 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2FFz0EK