BHOPAL में 1 दिन में 23 कोरोना मरीजों की मौत - CORONA NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को भोपाल में 23 कोरोना मरीजों की मौत हुई। 24 मार्च से अब तक ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक दिन में इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई हो। राजधानी में कोविड मरीजों का अंतिम संस्कार अभी भदभदा विश्राम घाट पर हो रहा है, ऐसे में यहां दिनभर कोराेना मरीजों के शव आते रहे।

सामान्य मृतकों के परिजन को प्लेटफार्म खाली होने का इंतजार करना पड़ा तो कुछ ने जगह नहीं मिलने पर जमीन पर ही चिता लगाकर अंतिम संस्कार कर दिया। दिनभर में 27 शव यहां पहुंचे। इनमें 23 का कोविड प्रोटोकॉल तो बाकी 4 का सामान्य प्रक्रिया से दाह संस्कार किया गया। इनमें 8 भोपाल कोरोना पेशेंट थे, तो शेष 15 आसपास के शहरों के।राजधानी में गुरुवार को 265 नए संक्रमित मिले।

21 सितंबर को होने जा रहे विधानसभा के एक दिनी सत्र के पहले सदन के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है। साथ ही विधायकों व अन्य कर्मचारियों का कोविड रैपिड टेस्ट कराया जा रहा है। दो दिन में 100 कर्मचारियों की जांच की जा चुकी है।

18 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2FGbF5R