बैराड़। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम गूंगरपट्टी से आ रही है। जहां एक युवती ने अपनी ही फ्रेड को अपने भाई के पास बुला लिया। जहां आरोपी भाई ने पीडिता के साथ ज्यादती करने का प्रयास किया। जब युवती चिल्लाई तो पीडिता के घर बाले आ गए। जिसे देखकर आरोपी परिजनों को धमकी देते हुए मौके से भाग गया।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवती की गांव ही ही भारती यादव फ्रेड थी। भारती ने युवती को अपने घर बुलाया। जहां भारती अपनी फ्रेड को अपने भाई राजू यादव पुत्र उत्तम यादव के पास युवती को छोडकर बाहर चली गई। जिसके चलते आरोपी ने युवती को अकेला देखकर उसके साथ अश्लील हरकत कर दी।
जिसपर युवती चिल्लाई तो आरोपी की बहिन और मां आ गई और युवती का मुंह बंद कर दिया। जैसे तैसे युवती अपने घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजन युवती को लेकर बैराड थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर बहिन भारती यादव,मां रामकली सहित आरोपी राजू यादव के खिलाफ धारा 354,342,506,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2FcslSp