बदरवास। जिले के बदरवास थाना अंतर्गत कस्बे में रेलवे स्टेशन रोड स्थित चौधरी ट्रेडर्स ( किराने ) की दुकान पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और दुकान के अंदर से करीब दो लाख रुपए कीमत का खाने-पीने का माल चुराकर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों को भी राउंड अप कर लिया है और जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा ।
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन रोड पर अंकुर गर्ग की थोक किराने की दुकान चौधरी ट्रेडर्स के नाम से हैं। चोरों ने शटर उचकाकर दुकान के अंदर से करीब दो लाख कीमत का खाने-पीने का माल चोरी करके ले गए।
सुबह सूचना दुकान मालिक ने पुलिस को दी जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरो पर केस दर्ज कर छानबीन की तो पुलिस लभगग चोरों तक पहुंच गई है और मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/32alim1