बडी खबर: तालाब में डूब रहे नातियो को बचाने कूंदी दादी मां, तीनों की मौत - BADARWAS NEWS

बदरवास। खबर जिले के इंदार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बरोदिया से आ रही हैं जहां गांव के पास स्थित तालाब में 2 सगे भाई तालाब में नहा रहे थे और वह डूबने लगे। अपने नातियो को डूबते देख दादी मां भी तालाब में कूंद गई। इस घटना में तीनो की मौत होने की खबर आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार दो सगे भाई रोहित उम्र 7 और राज उम्र 5 दोनों पुत्र राजकुमार जाटव निवासी बरोदिया अपने गांव के ही पास के एक तालाब में नहा रहे थे। जहां दोनों भाई गहरे पानी में चले गए और पानी में डूबने लगे। पास ही में खेत में काम कर रही उनकी दादी बलिया बाई पत्नी सोडरिया जाटव उम्र 50 ने दोनों नातियो को डूबते हुए देखा जहां दादी उन्हें डूबने से बचाने के लिए कूद पानी में उतर गई और वह भी पानी में डूबने लगी।

स्थानीय लोगों ने जब तीनों को एक साथ पानी में डूबते हुए देखा तो वहां पर काफी भीड़ इकट्ठे हो गई और डूबते हुए तीनों लोगों को पानी से बाहर निकाला। जिसके चलते तीनों लोगों को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था। जहां तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3mxB4Q3