निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति, चरखी दादरी, हरियाणा द्वारा 27 सितम्बर को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह में नगर के साहित्यकार अरुण अर्णव खरे को उनके उपन्यास "कोचिंग@कोटा" के लिए निर्मला स्मृति साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय कि इससे पूर्व "कोचिंग@कोटा" को साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान, रायपुर द्वारा भी "हिंदी साहित्य सम्माना" से पुरस्कृत किया जा चुका है।
गूगल मीट पर आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रो पूरनचंद टंडन, अध्यक्ष हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय हिंदी निदेशालय के उपनिदेशक डॉ राकेश कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति, चरखी दादरी के संयोजक अशोक कुमार मंगलेश द्वारा दी गई।