छतरपुर ADM, SDM सहित कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 1 दिन में 52 मिले - MP NEWS

भोपाल। हालात केवल इंदौर, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर की ही खराब नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जहां दूसरे शहरों की तरह बाहरी लोगों की ज्यादा आवाजाही नहीं है, ADM, SDM, TI सहित कई अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। 

प्राथमिक जानकारी के अनुसार छतरपुर ADM प्रेम सिंह चौहान, SDM बी.बी. गंगेले सहित 52 लोक संक्रमित पाए गए हैं। TI सिविल लाइन की रिपोर्ट बी पॉजिटिव आई है। कल तक नाक के नीचे औपचारिकता के लिए फेस मास्क लगाकर घूमने वालों में आज से घबराहट बढ़ना शुरू हो जाएगी। 

52 नागरिकों का संक्रमित पाया जाना इस बात का संकेत है कि महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। यह सभी लोग संक्रमित होने के बाद से लेकर रिपोर्ट आने तक कई लोगों से मिले होंगे। उन सभी लोगों के संक्रमित होने का खतरा है। सरकारी इंतजाम खराब होने के कारण लोग एहतियात के तौर पर सैंपल देने से किनारा कर रहे हैं।

20 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3krzux4