मप्र के 9 जिलो में कोरोना खतरनाक, इनमें से अपना शिवपुरी भी:सीएम ने यह कहा / Shivpuri News

शिवपुरी। मप्र के 9 जिलो में कोरोना अपना खतरनाक रूप धारण कर चुका हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में वी.सी. के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए  इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर जिलों में विशेष सावधानी बरते जाने के निर्देश दिए।

इन जिलो में संक्रमित नागरिको की संख्या तेजी से बढ रही हैं। शिवपुरी में भी पिछले गुजरे माह अगस्त में 800 से अधिक मरीज संक्रमित मिले हैं।

जिले में 1229 मरीज अब तक संक्रमित हो चुके हैं और कोरोना संक्रमण के कारण 8 मरीजो की मौत हो चुकी है। स्वास्थय विभाग के अनुसार 775 मरीज स्वस्थय होकर अपने घर जा चुके हैं। अब एक्टिव केसो की संख्या 454 रह गई हैं।

जिले में 18916 लोगो की कोविड 19 की जांच की जा चुकी हैं। जिसमें 1229 लोग कोविड 19 की जांच पॉजीटिव निकली हैं,इस प्रकार जिले में पॉजीटिविटी दर का आंकडा 6.49 प्रतिशत का आ रहा हैं जो समान्य दर से लगभग तीन गुना है। जिले की स्वास्थय दर का आंकडा 63.05 प्रतिशत का हैं। अगर मप्र के टोटल स्वास्थ्य दर का आंकडा 76.4% हैं।

मध्य प्रदेश कोरोनावायरस समीक्षा बैठक में कौन-कौन उपस्थित थे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में वी.सी. के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/31UoKRs