मोहनी गांव में नहर में डूबने से 45 वर्षीय युवक की मौत - NARWAR NEWS

नरवर। जिले के नरवर के मोहनी गांव में कल दोपहर नहर में डूबने से 45 वर्षीय विष्णु पुत्र जगना जाटव की मौत हो गई। विष्णु करीब 4 बजे नहर किनारे बैठकर नहा रहा था और अचानक उसका पैर फिसला तथा पैर फिसलने से असंतुलित होकर नहर में बह गया।

उसे तैरना नहीं आता था और जहां वह गिरा वहां नदी लगभग 15 फुट गहरी थी। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह आधा किमी बहता चला गया। बाद में ग्रामीणों ने शव को नहर से बाहर निकाला। मगरौनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2ZOLZv0