खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के वुकर्रा गांव के पास की नहर की पुलिया के पास से आ रही है। जहां तीन आरोपीयों ने एक ट्रक चालक के साथ लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत ट्रक चालक ने पुलिस थाना खनियांधाना में की। जहां पुलिस ने तीन आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मनोज कुमार यादव पुत्र हरीराम यादव उम्र 42 साल निवासी ममरौनी बामौरकलां ग्वालियर से अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में वुकर्रा के पास वाली नहर के पास आरोपी छोटू यादव ने अपनी बाईक ट्रक के आगे लगा दी।
जिसके चलते ट्रक चालक ने अपना ट्रक रोका। जैसे ही वह ट्रक से नीचे उतरा आरोपीयों ने ड्रायवर के साथ मारपीट करते हुए उसके पास सिल्क के रखे 3 हजार रूपए लूट लिए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना खनियांधाना में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी छोटू यादव,भरत यादव,पुष्पेन्द्र यादव के खिलाफ धारा 392 ताहि. 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/329oBK6