बदरवास। खबर जिल के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक गोदाम से हुई चोरी की बारदात का खुलासा थाना प्रभारी ने महज 24 घंटे में कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माल बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने बताया है कि बीते रोज 7 सिंतबर को फरियादी अंकुर गर्ग पुत्र आजाद कुमार गर्ग निवासी लक्ष्मीगंज एबी रोड बदरवास द्वारा अपनी दुकान एंव गोदाम रेल्वे स्टेशन रोड के सामने स्थित चौधरी ट्रेडर्स जनरल आईटम की एजेंसी से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान एजेंसी की गोदाम के पीछे की शटर का बोल्ट खोलकर शटर उचकाकर दुकान में से अमूल घी , पावर सेल , साबून , फेयर एण्ड लवली , फेश वॉस केश किंग तेल , हेयर केयर तेल , नवरत्न पाउडर , इक्लेयर चोकलेट , ड्रमीकूल पाउडर , ब्रिटानिया ब्रस्ट , साईनी फ्रेश आदि कीमती करीब 167000 एवं नगदी रेजगारी करीब 3000 रूपये कुल मशरूका लगभग 170000 रू रात्रि में ले गये ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर चोरों की तलाश करने का आदेश दिया। एसडीओपी महोदय कोलारस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास उमेश उपाध्याय के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एंव पतारसी के आधार पर घटना के मास्टर माईड आरोपी करन बाथम पुत्र मिश्रीलाल बाथम को गिरफ्तार कर मात्र 04 घन्टे के अन्दर नकबजनी का पर्दाफाश करते हुऐ आरोपी करन बाथम पुत्र मिश्रीलाल बाथम उम्र 28 साल निवासी रेल्वे कालोनी बदरवास , विनोद राठौर पुत्र दिमान सिंह राठौर उम्र 24 साल निवासी ग्राम चन्दौरिया , ग्यरसा पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम चन्दौरिया , विनोद ऊर्फ रिंकू पुत्र वंशीदास बैरागी उम्र 25 साल निवासी ग्राम चन्दौरिया को गिर 0 कर चोरी गया मशरूका कुल कीमती 170000 रू का बरामद किया गया।
साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो क्रमांक एम पी 33 आर 2507 बरामद किया गया है , घटना मे चोरी का मास्टर माइंड दुकान का ही नौकर निकला है । उल्लेखनीय है कि पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही की बजह से मात्र 04 घण्टे मे ही नकबजनी का खुलासा हो गया व घटना में सम्मिलित सभी आरोपी गिरफ्तार हो सके तथा चोरी गया शत प्रतिशत मशरूका बरामद हो सका ।
उक्त कार्य मे थाना बदरवास के थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय एवं उप निरी एस बी शर्मा , उप निरी धर्मेन्द शिवहरे , उप निरी विजय खत्री , सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया , प्रधान आरक्षक जयनारायण प्रआर गिरधारी सिंह , निर्मल ,सुरेन्द्र राय , शैतान सिंह ,युधिष्ठर सिंह, महेश पटेलिया का सराहनीय योगदान रहा है ।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2FcDUJ8