शिवपुरी। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा हैं, इसकी गति थमने के बजाए बढ रही हैं। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हो गई। गुरूवार को जिले में 35 नए कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिले हैं। अब जिले में 2 हजारी हो गया कोरोना।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पातल के आशोलेशन वार्ड में गुना निवासी आरडी सोनी उम्र 72 साल पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी की कोरोना से मौत हो गई। आरडी सोनी की कोरोना पॉजीटिव होने के कारण आरडी सोनी की हालत दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही थी।
इस कारण गुना से आरडी सोनी को शिवपुरी रैफर किया गया था। बताया जा रहा हैं कि शिवपुरी में आरडी सोनी की हालत में कोई सुधार नही हुआ और उन्होने कोरोना से लडते हुए गुरूवार को दम तोड दिया। कोरोना पॉजीटिव होने के कारण आरडी सोनी का शव परिजनो को नही दिया गया।
स्वास्थय विभाग ने अपनी निगरानी में ही शिवपुरी के मुक्तिधाम पर आरडी सोनी की अंत्योष्टि कराई। वही शिवपुरी मेडिकल कॉलेज और रेपिड किट से 35 रिर्पोट पॉजिटिव आई हैं। इसी के साथ जिले में अब कोरोना मरिजो की संख्या 2 हजार 23 पहुंच गई हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2FL6KjR