शिवपुरी। शहर की सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र से 2 ट्रक चोरी हो हो जाने की खबर आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि उक्त दोनो ट्रक फतेहपुर क्षेत्र की टोंगरा रोड पर खडे थे। पुलिस ने ट्रक मालिक की फरियाद पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है।
फरियादी रामसिंह पुत्र गजराज सिंह यादव निवासी 28 नंबर कोठी के पास टोंगरा रोड फतेहपुर ने सिटी कोतवाली में ट्रक चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। रामसिंह का कहना है कि पत्नी गायत्री के नाम दर्ज ट्रक क्रमांक एमपी 08 एम 8353 और बेटे सुरेंद्र के नाम एमपी 06 ई 5018 रात में टोंगरा रोड पर खड़े हुए थे। अज्ञात चोर दोनों ट्रकों को चुराकर ले गए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3jEf0AT