ST. CHARLES स्कूल टीचर अंजु सचदेवा की कोरोना से मौत

शिवपुरी। शहर के सेंट चार्ल्स स्कूल में सेवारत शिक्षिका अंजु सचदेवा पुत्नि रमेश सचदेवा महल कॉलोनी 58 साल की आज कोरोना से मौत हो गई है। आईसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ केवी वर्मा ने बताया है कि यह 18 तारीख को शिवपुरी जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में सांस लेने में तकलीफ के चलते भर्ती हुई थी। तत्काल में इनकी ट्रूनेट पर रिपोर्ट कराई जो कन्फर्म पॉजीटिव आई। उसके बाद इन्होने 20 को डिस्चार्ज लेकर घर चले गए। उसके बाद इनकी तबियत विगडी तो तत्काल इन्हें परिजन दिल्ली लेकर रवाना हुए। जहां इनकी रास्ते में मथुरा के पास मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि शिक्षिका की मां का निधन कानपुर में हो गया था। जिसमें शामिल होने के लिए वे शिवपुरी से गई थी। जहां उनका भाई पहले से पॉजिटिव था। उसके संपर्क में आने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ा। जिसके बाद शिवपुरी आई और जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन पर सैंपल लिया गया जो पॉजिटिव आया था।  बाद में उन्हें जिला अस्पताल में ही भर्ती किया गया था लेकिन दिल्ली ले जाते हुए  रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शिक्षिका प्रतिष्टित परिवार की सदस्य ओर मिलनसार व्यवहार की थी।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3aN9c4E