क्राइम मीटिंग: SP ने अपराधों के त्वरित निपटारों के सभी थाना प्रभारियों को दिए आदेश / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। पुलिस कंट्रोल रूप में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और एसडीओपी की बैठक ली। जिसमें जिलेभर में हो रहे क्राईम को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान एसपी श्री चंदेल ने अपराधों के त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही जिले में चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध लंबित अपराधों का जायजा लेने और उन पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में श्री चंदेल ने वित्तीय अपराधों एवं सहकारिता फ्रॉड के लंबित मामलों में जल्द से जल्द से कार्रवाई कर उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।

बैठक में एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर एवं कोलारस, शिवपुरी, पोहरी और करैरा व पिछोर के सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों सहित कंट्रोल रूम प्रभारी, एसपी कार्यालय में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3gfL7of