चोरी से डंपर में भरकर ले जा रही थी मुरम, पुलिस ने जप्त कर लिया / Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पोहरी चौराहे पर बीते दिनों पुलिस ने डम्पर से ले जाई जा रही मुरम को जप्त कर यातायात थाने में रख लिया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 11 अगस्त को सुबह 12 बजे के लगभग कोतवाली पुलिस ने पोहरी चौराहे पर एक डम्पर क्रमांक एमपी 33 जी 2900 को पकड़ा था। जिसमें अवैध रूप से मुरम भरी हुई थी। पुलिस ने मध्यप्रदेश गौड़ खनिज नियम 1996 के नियम 53 के अंतर्गत अवैध खनिज परिवहन के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर डम्पर और मुरम यातायात थाने मेें रख दिया था।

इसके बाद खनिज निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने उक्त मामले में थाने आकर मुरम चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत कायमी कर ली।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3l0Ni2z