प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक परवेज हुसैन को हार्डअटैक, मौत / Shivpuri News

शिवपुरी। आज शहर के लिए दुखद खबर आ रही है। शिवपुरी के प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के महाप्रबंधक परवेज हुसैन की आज मौत हो गई है। परवेज हुसैन बीते लंबे समय से शिवपुरी में ही पदस्थ रहे है। उसकी मौत के बाद शोक की लहर दौड गई है।

बताया गया है कि परवेज हुसैन को हार्ड अटैक की शिकायत लंबे समय से थी। जिसके चलते उनका इलाज ग्वालियर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। बीते तीन से 4 दिन पहले वह अपने घर भोपाल गए हुए थे। जहां उनका स्वास्थय खराब हुआ जिसके चलते परिजनों ने उन्हें भोपाल के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी दुखद मौत हो गई।

बताया यह भी जा रहा है कि उन्हें कुछ दिनों पहले भोपाल में ही कोरोना भी हुआ था। कोरोना को वह हराकर बापिस अपने काम पर लौट आए थे। कोरोना को तो उन्होंने हरा दिया। परंतु हार्ड अटैक से वह हार गए और उनकी मौत हो गई।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2PV4yIc