पाल बघेल समाज के घुम्मकड प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु आदेश जारी / Shivpuri News

शिवपुरी। पाल बघेल समाज के घुम्मकड़ एवं अर्द्धघुमकड के प्रमाण बनने में जो अड़चन आ रही थी उसे शिवपुरी कलेक्टर ने दूर करते हुए इस सम्बंध में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को लिखित निर्देश जारी कर प्रमाण पत्र बनाये जाने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर के इस आदेश पर समाज ने हर्ष जताया है।

उल्लेखनीय है पिछले दिनों पाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने करैरा के पूर्व विद्यायक जसवंत जाटव के नेतृत्व में एक ज्ञापन शिवपुरी कलेक्टर को सौंपा था। कलेक्टर द्वारा इस सम्बंध में 4 अगस्त को आदेश जारी कर सभी एसडीएम को आदेशित किया कि घुम्मकड़ एवं अर्द्घुम्मकड जनजाति की सूची क्रमांक 30 पर उल्लेखित धनगर जाती की उपजाति के रूप में पाल बघेल समाज को शामिल किया गया, इसलिये इन समाजों के लोगों के नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।

कलेक्टर के इस आदेश पर अखिल भारतीय पाल महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी इंजी. गोपाल पाल करेरा, अजब सिंह बघेल, काशीराम बघेल आदि ने इस सम्बंध में पूर्व विद्यायक जसवंत जाटव के प्रयासों की सराहना की है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3icBgRG