शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास से आ रही है। जहां बीती रात्रि दो आरोपीयों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी बाईक छिनाकर ले गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने देहात थाने में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रणवीर उर्फ पप्पू पुत्र सिरनाम उम्र 41 साल निवासी 40 नम्बर कोठी अहीर मोहल्ला रात करीब 8 बजे आईटीआई तिराहा झांसी रोड से होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में दो अज्ञात आरोपीयों ने युवक का रास्ता रोक लिया और उससे पैसे मांगने लगे। फरियादी ने पैसे देने से मना किया तो दोनो अज्ञात अरोपियों ने राणवीर की ताल-घूसे से पिटाई कर दी और पीडित की मोटरसायकिल क्र. एमपी 33 एमई 3628 कीमती 15 हजार लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने बाईक चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाश में जुट गई है।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3gOUPiN