शिवपुरी में फिर बना सूअरों के शूटआउट का प्लान, कलेक्टर सख्त / Shivpuri News

शिवपुरी। अब सूअर खात्मे के लिए नपा शूटर लाने की तैयारी में है। उसने सूअर मुक्त शिवपुरी बनाने सूअर पालकों की बैठक कलेक्टर से करा दी है जिसमें समय सीमा में सूअरों को शहर से हटाने की बात कही गई है और ऐसा नहीं हुआ तो फिर शूटर द्वारा सूअरों का खात्मा कराने की योजना बनेगी। इस पर कुछ सूअर पालकों ने सूअरों को शहर से हटाने सहमति दी, जबकि कुछ ने सूअर पालने के लिए शहर से बाहर ही जगह मांग ली।

दरअसल 10-15 हजार के करीब सूअर शहर में इन दिनों होने की बात नपा मानती है। और 8 बड़े सूअर पालक ऐसे हैं जो इन्हें शहर में बड़े स्तर पर पालते हैं। ऐसे में इन सूअरों पालकों को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बैठक लेकर समझाया कि कब तक हम शूटर को बुलाकर उस पर लाखों खर्च करेंगे। आपको चाहिए कि आप अपने सूअरों का पालन कहीं और करें।

शहर में उनकी वजह से कई दुर्घटना और गंदगी होती है इसलिए उन्हें शहर से हटाया जाना अनिवार्य है। यदि आप शहर से उन्हें नहीं हटाएंगे तो फिर हमें शूटर बुलवाना पड़ेगा। कलेक्टर अनुगहा पी की इस बात के बाद कुछ सूअर पालक बोले कि हम अपने सूअर शहर से बाहर ले जाने तैयार हैं, लेकिन लॉकडाउन में हमें समय नहीं मिला और साधन का भी अभाव था।

इस वजह से हम सूअरों को यहां से हटा नहीं सके। वहीं कुछ सूअर पालक बोले कि मेडम हमें सूअर पालने के लिए शहर से दूर जगह दे दें जहां हम इन्हें रख सकें। इसके बाद कलेक्टर ने कहा कि आप सूअरों को पहले शहर से बाहर करें।हम जगह देने के बारे में भी विचार करेंगे।

अनुभवी शूटर बुलाने नपा ने जारी की एनआईटी

नपा ने शहर से सूअरों के खात्मे के लिए अनुभवी शूटर बुलाने की तैयारी है। इसके लिए प्रति सूअर विनष्टीकरण के लिए लाइसेंसशुदा और अनुभवी शूटर के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके लिए 18 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है। यदि शूटर यहां आते हैं और सूअर का खात्मा होता है तो चार साल पहले हैदराबाद के शूटर नवाब पर तकरीबन 30 लाख खर्च की बात सामने आई थी। यदि शूटर आता है तो फिर से इतनी ही राशि एक बार फिर से नपा के खाते से खर्च होगी।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/30JScZP