शिवपुरी। इन दिनों बारिश का समय चल रहा है। परंतु शहर में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर के कई वार्ड ऐसे है जिन्हें पानी के लिए आज भी जगराता करना पड रहा है। पानी की समस्या को लेकर आज महाबीर कॉलोनी के लोगोंं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उक्त वार्डवासी पहले भी कई बार आवेदन दे चुके है। परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
वार्ड वासियों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा है कि पानी उसकी मूलभूत आवश्यकता है। वह गंदे नाले से निकली पाईप लाईन से प्लम्बर को कनेक्शन कराने के लिए प्रति कनेक्शन 500 से 700 रूपए दे रहे है। इसके साथ ही सांप बिच्चू के काटने का भय होने के चलते प्लम्बर भी नाले में उतरने को तैयार नही है।
वार्ड बासियों का आरोप है कि कूड़ा बीनने वाले कई बार लाइन काटकर ले जाते है गत समय में जेसीबी के द्वारा नाले की सफाई के दौरान भी कनेक्शन टूट जाते है । तत्पश्चात कनेक्शन कराने की वही प्रकिया कॉलोनी वासियों द्वारा फिर से करनी पड़ती है । भविष्य सफाई के दौरान कनेक्शन ना टूटे इस पर ध्यान दिया जाना भी आवश्यक है । इस समस्या से सभी कॉलोनी वासी वर्षों से जूझते आ रहे है ।
वार्ड वासियों ने इस विकराल समस्या को तुरन्त ही निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारी को आदेशित करने की मांग की। साथ ही महावीर कालोनी में 9-10 माह पूर्व विछी लाइन में वैध कनेक्शन देने एवं निर्धारित शुल्क अदा करने के लिये भी सभी वार्ड वासी तैयार होने की बात कही। इसके साथ ही समस्त वार्डवासी अपने व्यय पर पाइप लाइन डालने पर भी तैयार होने की बात कही। जिसपर से कलेक्टर ने इस मामले में मौके पर टीम भिजवाकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/30C59VG