लबालब हो गया है मडीखेडा डेम: कभी भी खुल सकते हैं गेट / Shivpuri News

शिवपुरी। इस बार वर्षाकाल का सावन सूखा गया लेकिन भदो में बदरा झमाझम जिले पर मेहरबान हुए है। अगस्त में प्रतिदिन पानी वर्ष रहा हैं। नरवर क्षेत्र में स्थित मडीखेडा डेम का जलस्तर तेजी से बड रहा हैं। डेम के गेट कभी भी खुल सकते हैं। समुद्र तल से मडिखेडा डेम की भराव क्षमता 346.25 मीटर हैं।

आज दोपहर दिन की रिर्पोट के अनुसार डेम का जलस्तर 344.60 दर्ज किया हैं। सिंध अपने पूरे उफान पर हैं,जिससे लगातार डेम के भराव क्षेत्र में पानी का स्तर बड रहा है। जिले के साथ साथ सिंध के उपरी क्षेत्रो के जिलो में लगातार बारिश हो रही हैं। इस कारण सिंध नदी भी अपने पूरे बैग से वह रही हैंं जब डेम का जलस्तर 345 मीटर हो जाऐगा तो डेम के गेट खुल जाऐंगें। डेम के गेट आज रात या कल सुबह तक खुलने का अनुमान हैं।

शनिवार की शाम को ही बांध के नीचे बसे गांवा मे अलर्ट जारी कर दिया हैं। जिससे किसान नदी के किनारे लगे खेतो की ओर ना जाए। बता दे कि मडीखेडा डेम को समद्र तल से 346.25 मीटर तक की उंचाई तक भराव किया जाता हैं लेकिन पानी का स्तर 345 मीटर को छुते ही डेम के गेट खेाल दिया जाऐगा।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2E9rUYH