शिवपुरी अस्पताल के ड्रेसर ने शराब के नशे में पत्नि को पीटा, मामला दर्ज / Shivpuri News

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली के कंतरर्गत आने वाली पुलिस लाईन से आ रही है जहां जिला चिकित्सालय में पदस्थ ड्रेसर ने शराब के नशे में घुत होकर घर आया जहां उसने पत्नी की पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत पीडित पत्नी ने थाने में दी। जिसके चलते आरोपी पती घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 6 बजे मीनू पत्नि मनीश नाजगढ उम्र 25 निवासी पुलिस लाइन पर घर पर थी तभी जिला चिकित्सालय में पदस्थ ड्रेसर पति मनीश नाजगढ नशे में धुत होकर आया और पत्नि मीनू को गालियां देने लगा। जिसके चलते पत्नि ने गाली देने से मना किया तो पत्नि की लात—घूसों से पिटाई कर दी। इस घटना में आरोपी पति का शीशे में लगा और उसके हाथ में चोट आ गई।

जिसके चलते पीडित पत्नि ने आरोपी पति की शिकायत थाना कोतवाली में की जिसके चलते आरोपी घर पर ताला लगा कर घर से फरार हो गया। जिसके चलते पुलिस ने फरार पती के खिलाफ 294, 323, 506 भादवि के मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू का दी है।  


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/34pvlFo