शिवपुरी। जिले में कोरोना का कहर जारी है। जिला प्रशासन तमाम दावें कर रहे है। परंतु यह दाबे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे है। लगातार कोरोना का ग्राप बढता जा रहा है। परंतु प्रशासन ने अब कोरोना के बीच रहने के लिए लोगो को खुली छूट दे दी है। जिसके चलते कोरोना अब रौद्र रूप में आ गया है। आज कोरोना से फिर एक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार आजाद खान उम्र 65 साल निवासी गुना की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। जिसके चलते इन्हें गुना से 13 अगस्त को मेडीकल कॉलेज शिवपुरी रैफर किया था। जहां इनका इलाज चल रहा था। आईसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ केवी वर्मा ने बताया है कि इनकों सांस लेने में दिक्कत थी। जिसके चलते इन्हें आॅक्सीजन पर रखा गया था। परंतु लगातार इनकी हालात गिरती जा रही थी। जिसके चलते आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनिट पर इनका देंहात हो गया। अब कोरोना नियामों के हिसाब से इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2QcewVU