शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मुडखेडा मौजा में रेल से कटकर एक युवक की मौत होने की खबर आ रही हैं।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार श्याम सिंह रावत पुत्र स्व.फेरनसिंह रावत उम्र 45 साल निवासी पाटारोन थाना सुभाषपुरा 15 अगस्त को किसी काम से जा रहा था। सुबह करीब 4 बजे जब वह रेलवे लाईन खंवा नंबर 1250—67 को क्रोस कर रहा था उसी समय ट्रेन आ गई और उससे कटकर श्याम सिंह की मौत हो गई।
ग्रामीणो को जब इस बारे मे पता चला तो मौके पर भीड जमा हो गई और मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2CwG0ST