शिवपुरी। आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर शिवपुरी में आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया गया। स्वंतत्रता दिवस के मौके पर कलेक्टर अनुग्रह पी ने शिवपुरी में मुख्य समारोह का ध्वजारोहण किया। जिले में कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस को पब्लिक के बीच नहीं मनाया। परंतु तिरंगे की शान में कोई कमी नहीं रही। आज दिन भर तिरंगा शान से फहरता रहा।
74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3h19PKi