शिवपुरी। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना में हितग्राहियों का पंजीयन समय पर न हो पाने से नाराज कलेक्टर अनुग्रहा पी ने जिले के सभी नगरपालिका सीएमओ के इस माह के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं । सिर्फ बदरवास ने योजना में संतोषजनक काम किया है जिले में कहीं भी कोई काम इस दिशा में नहीं हुआ ।
बताया जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत शहरी पथ व्यवसायियों ( स्ट्रीट वेंडर्स ) को बैंक से 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराना हैं। इससे पथ विक्रेता,ठेला चालक, केश शिल्पी और कामकाजी महिलाओं को लाभ मिले, लेकिन सोमवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बैठक की समीक्षा कर सभी नगरीय निकायों के सीएमओ से एक- एक कर जानकारी ली तो केवल बदरवास में संतोषजनक काम किया गया ।
इसके अलावा अन्य सभी निकायों में लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रगति देखकर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने नाराजगी व्यक्त की और नगरीय निकायों के मुख्य नपा अधिकारियों का इस माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि समय सीमा निर्धारित कर शत प्रतिशत कार्य पूरा करें तभी इस माह का वेतन आहरित किया जाएगा। यदि सीएमओ काम में लापरवाही बरतते हैं, तो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/30ICv5g