रिटायर्ड कर्मचारियों को PPO की ओरिजिनल कॉपी रखने के लिए लॉकर / ALL ABOUT DIGILOCKER FOR PENSIONERS

नई दिल्ली। भारत सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (शार्ट:PPO इंग्लिश: Pension Payment Order) को मरते दम तक घर कि किसी फाइल में या फिर बैंक के लॉकर में संभाल कर रखने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डिजिटल लॉकर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें केंद्रीय पेंशनर अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर रख सकते हैं।

PPO की मूल प्रति गुम होने से बचाने के लिए क्या करें

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने पेंशनर्स के हित में यह कदम उठाया है।कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि PPO की मूल प्रति खो जाने की वजह से इन पेंशनभोगियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से नए सेवानिवृत हुए लोगों के लिए PPO की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होना भी दुविधा का मामला था।

क्या पेंशनर्स के लिए पेंशन भुगतान आदेश की हार्ड कॉपी अनिवार्य है

इस बयान के अनुसार, विभाग ने इन परेशानियों के मद्देनजर सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के जीवन को आसान बनाने के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंध प्रणाली (PFMS) के जरिए तैयार किए गए इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (E-PPO) को डिजीलॉकर के साथ एकीकृत करने का निर्णय लिया है। इस सुविधा की मदद से पेंशनर अपने PPO को DigiLocker में स्टोर कर सकेंगे और जब चाहे PPO का प्रिंटआउट निकाल सकेंगे। इसकी मदद से पेंशनर के PPO का स्थायी रिकॉर्ड डिजीलॉकर में रहेगा। नए पेंशनर्स तक PPO पहुंचने में होने वाली देरी की समस्या से निजात मिलेगी और PPO की फिजिकल कॉपी देने की अनिवार्यता समाप्त होगी।

रिटायर्ड कर्मचारियों का DigiLocker क्या है, कैसे काम करता है

DigiLocker एक डिजिटल डॉक्युमेंट वॉलेट है। इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी स्टोर कर कहीं भी एक्सेस की जा सकती है। मंत्रालय के अनुसार, ई-पीपीओ की सुविधा को भविष्य सॉफ्टवेयर के साथ क्रिएट किया गया है। भविष्य सॉफ्टवेयर पेंशनर्स के लिए पेंशन प्रोसेसिंग शुरू होने से लेकर प्रक्रिया खत्म होने तक के लिए एक सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म है। यह सॉफ्टवेयर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके डिजिलॉकर को भविष्य अकाउंट से लिंक करने और ई-पीपीओ हासिल करने का विकल्प प्रदान करेगा।

27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया
BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है
सऊदी अरब में बारिश क्यों नहीं होती है
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में वज्रपात की संभावना, नागरिक सावधान रहें
स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया
MPPEB द्वारा स्थगित प्रवेश परीक्षाएं कब से आयोजित की जाएंगी, यहां पढ़िए
मोबाइल फोन में नंबर डायल करने का सुपर फास्ट तरीका कौन सा है, यहां पढ़िए
दूध को दही बनाने वाले चमत्कारी पत्थर में क्या खास है, कहां मिलता है, नाम क्या है
इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे
महात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी
कर्ज में डूबे मप्र के सरकारी खजाने से शिवराज सिंह के लिए 60 करोड़ का विमान
पेट में गुटर गुटर क्यों होती है ?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के वायरल सवाल का जवाब दिया


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32rQZ9a