पिछोर में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से राजनीति गरमाई, बसपा ने ज्ञापन सौंपा / Pichhore News

पिछोर। पिछोर के बस स्टैंड पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ को तोड़े जाने पर राजनीति गरमा गई है। बहुजन समाज पार्टी ने प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में पिछोर में ज्ञापन सौंपा। यह घटना सीसीटीव्ही कैमरे में भी कैद हुई है।

पिछोर टीआई अजय भार्गव ने बताया कि रात लगभग 10:45 बजे एक अज्ञात युवक जिसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था वह मूर्ति को नुकसान पहुंचाते हुए सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता वहां बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंच जाने पर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन आदि नहीं हुआ तथा टीआई ने बताया कि सीसीटीव्ही कैमरे में आरोपी कैद हो गया है और उसकी खोजबीन प्रारंभ कर दी गई है।

फरियादी कौशल किशोर शर्मा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीव्ही कैमरे में जो घटना उजागर हुई है उससे लग रहा है कि शरारती युवक ने इंटेशनली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है।

भाजपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलेें
उपचुनाव के पूर्व अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से सत्ताधारी दल भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। गुना में सरकारी जमीन खाली कराए जाने को लेकर दलित परिवार की पिटाई का मामला अभी सुर्खियों में है और बाबा साहब की मूर्ति तोड़े जाने से यह मामला और गरमा गया है।

ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर आने वाले समय में उपचुनाव हैं और इन विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में दलित वोटर हैं। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के लिए दलितों की नाराजगी भारी पड़ सकती है। 


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2XxBD1p