तेज बारिश के कारण घर का छज्जा गिरा:मासूम मान्य की मलबे में दबकर मौत / PICHHORE NEWS

पिछोर। पिछोर तहसील के मादौनखुर्द गांव में रविवार की शाम 5.30 बजे बारिश के दौरान घर का छज्जा गिर गया । मलबे में दबने से मां,बेटी और बेटा दब गया । हादसे में मामा के घर आई भानजी की मौत हो गई है ।

फरियादी बलराम ( 38 ) पुत्र शिवदयाल लोधी निवासी मादौनखुर्द ने 17 अगस्त को पिछोर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है । बलराम का कहना है कि वह रविवार को अपने घर पर था , तभी बेटा अंगद ने आकर बताया कि घर का छज्जा गिर गया हैं।

बलराम ने बताया कि वह घर पहुंचा तो बहन जयंती, भांजी मान्या और भांजा विकेश घायल हो गए हैं। गंभीर चोट के चलते भांजी मान्य लोधी की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है ।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/348zVrb